सोनीपत :- सोनीपत शहर के अंदर चोरी की वारदात थम नहीं रही हैं। चोरों ने अब दिल्ली कैंप स्थित तीन दुकानों में चोरी की वारदात की। चोर दुकानों से कीमती सामान, नकदी, कैमरे की डीवीआर , सिगरेट की डिब्बी चोरी कर ले गए। दुकानदारों िक िशकायत पर सेक्टर-27 थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर एफआईआर दर्ज की। शिकायतकर्ता राजू ने बताया कि वह लाजपत नगर दिल्ली कैंप सोनीपत का रहने वाला है। उसने दिल्ली कैंप चौक पर पुष्प कन्फेसरी के नाम से दुकान कर रखी है, रात को वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था।
सुबह करीब आठ बजे दुकान पर आकर देखा तो दुकान में चोरी कर रखी थी। जांच में दुकान से 10 डिब्बी सिगरेट की, एक कमरे की डीवीआर व लगभग पांच हजार की नकदी चोरी थी। इसी तरह चोरों ने उनके पड़ोसी सतपाल की मोबाइल की दुकान तथा हवा सिंह की मिष्ठान भंडार की दुकान में भी चोरी की। उसने मामले की सूचना डायल 112 पर दी। इसके बाद पुलिस पहुंची ओर जांच शुरू की गई। पुलिस ने एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। क्षेत्र के लोगों ने एरिया में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की।