हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान आजाद निवासी गांव पिनाणा (सोनीपत) के रूप में बताई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है।
आरोपी की गांव में रंजिश चल रही है। जिसमें अब वह हत्या करने के इरादे से यूपी से अवैध हथियार खरीद कर लाया था। पानीपत से सोनीपत जाने के लिए साधन की इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
दो गोलियों से लोडेड थी पिस्तौल
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में CIA-2 में तैनात ASI राजबीर सिंह ने बताया कि वह टीम के साथ गश्त पर सनौली रोड पर मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि बलजीत नगर नाका के पास एक युवक अवैध पिस्तौल लेकर कहीं जाने की फिराक में गाड़ी का इंतजार कर रहा है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
जहां पुलिस को देखकर वहां खड़ा युवक तेज कदमों से वापस जाने लगा। चंद कदमों पर ही पुलिस ने उसे काबू कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो पेंट की दाहिनी जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई। बरामद पिस्तौल को खोलकर चेक किया तो वह लोडेड मिला। उसकी मैगजीन के अंदर दो गोली मिली।