AdministrationBreaking NewsGohana

एस डी एम गोहाना ने समाधान शिविर मे सुनी आम जन की समस्या, किया मोके पर समाधान

गोहाना, 04 सितम्बर : आज दिनांक 04/09/2025 को गोहाना की एस डी एम अंजलि श्रोतिया की अध्यक्षता में सोनीपत रोड स्थित लघु सचिवालय में उनके कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया | इस समाधान शिविर में आम जनता की समस्याओ को ध्यान पुर्वक सुनकर एस डी एम अंजलि श्रोतिया ने समाधान करने के निर्देश दिये |

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इस समाधान शिविर में बीजेपी गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सिहं मलिक भी साथ में मौजूद रहे व आने वाली शिकायतों को ध्यान पुर्वक सुनने के पश्चात अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिये | बिजेंद्र मलिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय मुख्यमन्त्री श्री नायब सिंह सैनी (अंत्योदय व्यक्ति) की समस्या के समाधान करने के लिये ये समाधान शिविर लगाए जा रह हैं | ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो ।

शिविर में मुख्य रूप से पानी निकासी के लिये ग्राम पंचायत चिड़ा‌ना की पंचायत व फैमिली आईडी में इनकम कम करवाने व बीपीएल राशन कार्ड बनवाने सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई जिनका मौके पर समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस अवसर पर बी डी पी ओ परमजीत रंगां जिननेन्द्र बी डी ओ पयायती राज, सुरेश सचिव मार्किट कमेटी, राजेश इन्सपेक्टर खाधय एव आपूर्ति विभाग डॉ प्रियंका यादव पशु पालन विभाग आदि मौजुद रहे |

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button