हरियाणा के गुरुग्राम जिले में भोंडसी थाना के तहत आने वाली डिफेंस कॉलोनी में महिलाओं से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि रविवार सुबह 9 बजे गली के ही कुछ लड़कों ने शराब के नशे में महिलाओं और लड़कियों से मारपीट की।
पीड़ित पिंकी की मानें तो उन्होंने अपनी बेटी को दूध लेने के लिए भेजा। जब बेटी गली में पहुंची तो देखा कि लड़ाई हो रही है और कुछ लोग उसके पिता की पिटाई कर रहे हैं। जैसे ही वह बीच बचाव करने लगी तो झगड़ा कर रहे युवकों ने उसके सिर में लट्ठ दे मारा।
जब पिंकी पहुंची तो उन युवकों ने उनके भी सर पर लाठी से हमला किया। उन्हें, उनकी बेटी और पति को चोटें लगी हैं। पिंकी की मानें तो उनकी गली में ही रहने वाले अमित मिश्रा और उनका परिवार गली में गुजरने वाली महिलाओं-लड़कियों पर अकसर कमेंट करते हैं।
दंपती के साथ भी की मारपीट
वहीं गली में ही रहने वाली आरती देवी की मानें तो उनके पति और गली के लोगों ने अमित मिश्रा को गली बनवाने के लिए रुपए दिए थे, लेकिन अमित मिश्रा गली नहीं बनवा रहा था, जबकि गली बनवाने के लिए पूरी रोड की खुदवाई करवा दी। रोड नहीं बनने के कारण उन्होंने पैसे वापस मांगे।
आरती के अनुसार, अमित मिश्रा और उनके परिवार वालों ने पैसे देने की बजाय मिलकर उन पर हमला बोल दिया, जिससे उन्हें और उनके पति को काफी चोटें लगीं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि ऐसी दबंगई करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पूरे परिवार से परेशान कॉलोनी निवासी
वही डिफेंस कॉलोनी के निवासियों की मानें तो अमित मिश्रा और उनके परिवार से पूरी कॉलोनी निवासी परेशान हैं। इसकी शिकायत भी वह थाने में कर चुके हैं। अमित और उनके परिवार की दादागिरी से परेशान होकर कॉलोनी निवासियों ने पुलिस को इस घटना की लिखित में शिकायत दी है।
मामले की जांच करने में जुटी पुलिस
डिफेंस कॉलोनी में महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने और कॉलोनी निवासियों द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिलाओं को न्याय कब तक मिल पाता है, यह तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल रोष का माहौल है।