हरियाणा के पलवल में नाबालिग का अपहरण कर ईंट भट्ठे पर ले जाकर सामूहिक रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने नाबलिगा के पिता की शिकायत पर 2 नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
हथीन पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि वह गरीब है और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का लालन-पालन करता है। उसकी बेटी शाम के समय शौच के लिए घर से निकली तो बाइक पर आए 3 युवक उसका अपहरण करके ले गए। उन्हें जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी बेटी की तलाश की, नहीं मिलने पर पुलिस को 112 पर फोन कर दिया।
गोहपुर में ले जाकर किया रेप
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की तलाश में जुट गई। रात करीब ढ़ाई बजे उसके पास गोहपुर गांव निवासी सफात चौधरी का फोन आया कि आपकी बेटी मेरे पास है इसे ले जाओ। इसके बाद वह गांव के लोगों को लेकर गोहपुर सफात चौधरी के पास पहुंचा और अपनी बेटी को वहां से ले आया। उसकी बेटी ने बताया कि गोहपुर गांव निवासी आसीफ, सल्ली व एक अन्य युवक उसे रास्ते से बाइक पर अपहरण करके जंगल में ईंट भट्टे पर ले गए।
ईंट भट्टे पर उसके साथ आसीफ व सल्ली ने रेप किया। उसने जब विरोध किया तो उसके जान से मारने की धमकी दी। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी उसे गोहपुर गांव में सफात चौधरी के घर के बाहर छोड़कर धमकी देते हुए फरार हो गए।