सोनीपत :- सेक्टर-15 के युवक को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर ठगों ने 2 लाख 93 हजार रुपए ठग लिए। आरोपियों ने उसकी टेलीग्राम पर आईडी बनवाई और बाद में खाते में नकदी डलवा ली। आरोपी अब पीड़ित की राशि वापस करने के नाम पर उससे 5.80 लाख रुपए मांग रहे हैं। पीड़ित ने सेक्टर-27 थाना में शिकायत दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है।
अंकित ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके वाट्सएप पर मैसेज आया था कि टेलीग्राम पर आईडी बनाकर वह पार्ट टाइम जॉब कर रुपए कमा सकते हैं। इस पर वह उनके झांसे में आ गए। उन्होंने उनके कहने के अनुसार टेलीग्राम पर आईडी बना ली। आरोपियों ने कहा कि एक हजार से 88 हजार रुपए लगाकर आप मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने सबसे पहले उन्हें टास्क पूरा करने के लिए 400 रुपए फ्री टास्क के रूप में दिए। उसके बाद उन्होंने किसी इंस्ट्रक्टर कुशन का एक अन्य लिंक भेजा। जिस वेबसाइट पर डार्क क्रो नाम से आईडी बनाई गई है। इसमें उन्होंने एक हजार रुपए लगा दिए।
उनके खाते में 1300 रुपए दिखाने लगे। बाद में उन्हें 1550 रुपए दे दिए गए। उन्हें एक अन्य टास्क देते हुए तीन हजार रुपए जमा कराने को कहा। उन्होंने वह राशि जमा करा दी। बाद में दो हजार रुपए और दिए। पांच हजार देने पर उन्हें 6700 रुपए मिल गए। उनके बाद उनसे तीन हजार जमा करा लिए। इसी तरह उनसे कुल 2.93 लाख रुपए ठग लिए।