Faridabad में दिल दहला देने वाली वारदात – पति और देवर ने नर्स की ली जान!
Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के विष्णु कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां प्रियंका नाम की एक नर्स की उसके पति और देवर ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है। इस दुखद हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रियंका के पिता ने जताई हत्या की आशंका
प्रियंका के पिता तोताराम के अनुसार, उसकी शादी भिडूकी निवासी लखमीचंद से हुई थी। लेकिन, वैवाहिक विवादों के चलते प्रियंका पिछले ढाई साल से विष्णु कॉलोनी में किराए पर अलग रह रही थी। वह नर्स का काम करती थी और उसके दोनों बच्चे होडल गढ़ी पट्टी में अपने नाना-नानी के घर रह रहे थे। बुधवार को जब प्रियंका का फोन सुबह 11 बजे से बंद हो गया और देर रात तक उससे संपर्क नहीं हो पाया तो तोताराम को चिंता हुई। वह बल्लभगढ़ गया और आदर्श नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पति और देवर पर हत्या का आरोप
शिकायत मिलने पर पुलिस प्रियंका के किराए के घर पहुंची, जहां उन्हें उसका शव मिला। उस पर कई बार चाकू से वार किया गया था। तोताराम ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति लखमीचंद, देवर भगत सिंह और सास सुनीता ने की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच में जुटी, रिपोर्ट का इंतजार
आदर्श नगर थाना प्रभारी हरि किशन ने पुष्टि की है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

