पुलिस ने गाँव शामड़ी में की पैदल गश्त, आमजन को सुरक्षित माहौल देना प्राथमिक लक्ष्य


गोहाना, 28 नवंबर(अनिल जिंदल) : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह आईपीएस, ADGP के निर्देशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास के कुशल मार्गदर्शन में जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने एवं लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा आज गाँव शामड़ी में पैदल गश्त की गई। पुलिस टीम ने क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जागरूक किया और उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने क्षेत्र में शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित वातावरण बनाए रखने हेतु लगातार प्रभावी गश्त जारी रखने का आश्वासन दिया।
पुलिस उपायुक्त गोहाना ने बतलाया कि “आमजन को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है”, और इसी उद्देश्य के तहत जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पैदल गश्त, नाकाबंदी तथा जागरूकता अभियानों को लगातार जारी रखा जा रहा है।



