खेल विश्वविद्यालय, राई मे ‘खिलाड़ियों में चोटों की रोकथाम हेतु पोषण संबंधी विचार’ विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन


राई, सोनीपत (26 नवम्बर 2025) — हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई में आज ‘खिलाड़ियों में चोटों की रोकथाम हेतु पोषण संबंधी विचार’ विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के प्रख्यात विशेषज्ञ प्रो. भगत सिंह ने आमंत्रित वक्ता के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के आरंभ में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई के डीन प्रो. योगेश चन्दर ने आमंत्रित वक्ता का हार्दिक स्वागत किया तथा व्याख्यान के विषय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए पोषण के वैज्ञानिक पहलुओं की समझ अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सही पोषण न केवल खिलाड़ियों के प्रदर्शन में वृद्धि करता है, बल्कि चोटों की रोकथाम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस शैक्षणिक आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों में व्यावसायिक समझ को बढ़ाना, खेल चिकित्सा से संबंधित ज्ञान का विस्तार करना तथा खेल विज्ञान एवं चोट निवारण के क्षेत्र में उभरते अवसरों से उन्हें अवगत कराना था।
अपने व्याख्यान के दौरान प्रो. भगत सिंह ने विश्वविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों एवं पीजी डिप्लोमा प्रशिक्षुओं को ऐसे महत्वपूर्ण पोषण–संबंधी बिंदुओं के बारे में जानकारी दी, जिनका ध्यान वे भविष्य में खिलाड़ी, कोच या ट्रेनर के रूप में अपने करियर में रख सकें। उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि संतुलित आहार, उचित जल–संतुलन, रिकवरी संबंधी पोषण और सूक्ष्म पोषक तत्वों का प्रबंधन किस प्रकार चोटों के जोखिम को कम कर सकता है।
कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अशोक कुमार (सेवानिवृत्त आईपीएस) ने वक्ता का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया।



