हर घर स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इंद्रजीत विरमानी ने किया रेल यात्रियों व आमजन को जागरूक


गोहाना, 28 नवंबर (अनिल जिंदल) आज सुबह गोहाना के रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे हर घर स्वदेशी अभियान और आत्मनिर्भर भारत संकल्प को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जनसंपर्क एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के तहत पंजाबी महासभा के अध्यक्ष इंदरजीत विरमानी रेलवे स्टेशन पहुँचे और यात्रियों व आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया। इंदरजीत विरमानी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पाद अपनाने, स्थानीय उद्यमियों का समर्थन करने तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यात्रियों को स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान संबंधी पर्चे भी अपने हाथों से वितरित किए और विस्तार से इसके महत्व के बारे में अवगत कराया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) फणीन्द्रनाथ शर्मा, भाजपा जिला प्रभारी डॉ. किरण कलकल, भाजपा गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीना शर्मा, पार्षद नरेंद्र, पार्षद राजेश ( सोनू ), बलराम कौशिक, नगर गांव के सरपंच जस्सी खुराना, राजेश भावड, सहित पार्टी पदाधिकारी एवं अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी को घर-घर तक पहुँचाने और नागरिकों को राष्ट्र निर्माण की इस महत्वपूर्ण मुहिम से जोड़ने का रहा।



