रोहतक के सुखपुरा चौक पर बदमाश फाइनेंसर से 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं घटनास्थल के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में दो पक्षों के बीच लेनदेन के विवाद की बात भी सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मानव सैनी फाइनेंस का काम करता है। बुधवार को वह सुखपुरा चौक पर मौजूद था। इसी दौरान 7-8 युवक वहां पर आ गए। बदमाशों ने पहले युवक के साथ हाथापाई की। वहीं बाद में मारपीट करते हुए 2 लाख छीन लिए और फरार हो गए।
फाइनेंसर पीजीआई में भर्ती
घायल फाइनेंसर को उपचार के लिए रोहतक पीजीआइ में भर्ती करवाया गया है। पुलिस को मानव ने बताया कि वह हमला करने वाले युवक को जानता है। उसका उससे पैसों का लेनदेन था। इसी रंजिश में उसने हमला किया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक घायल के बयान दर्ज नहीं किए है।
खंगाली जा रही सीसीटीवी
-पुरानी सब्जी मंडी थाना के SHO सत्यपाल ने बताया कि सुखपुरा चौक पर फाइनेंसर से मारपीट करके रुपए छीनने की सूचना मिली थी। प्राथमिक जांच के अनुसार 7-8 युवकों ने फाइनेंसर के साथ मारपीट करके करीब 2 लाख रुपए छीने हैं। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।