हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों ने खरखौदा क्षेत्र में KMP पर प्लास्टिक के दाने से भरा ट्रक लूट लिया। इस दौरान ड्राइवर चलते ट्रक से कूद गया, जिससे उसके पांव में चोटें आई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यूपी के औरिया निवासी अरबिन्द कुमार ने बताया कि वह भूप सिंह निवासी गांव मुंडलाना की शान्ति ट्रांसपोर्ट कम्पनी में ड्राइवर है। 13 जुलाई को वह कलकत्ता से प्लास्टिक दाना लेकर कुंडली सोनीपत के लिए चला था। रात को वह कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर पीपली टोल के नजदीक पहुंचा था। उसने पेशाब करने के लिए ट्रक को साइड में रोका तो तभी दोनों साइड से 2-2 युवक ट्रक में चढ़ गए। इनके हाथ में पिस्तौल थी
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि चारों युवकों ने उसे पिस्तौल दिखाकर डराया-धमकाया और ट्रक में ही बैठा लिया। उससे लोड ट्रक के सामान की बिल्टी मांगी तो उसने डर के मारे उनको दे दी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया।युवक ट्रक लेकर आगे जाने लगे। इस बीच ट्रक की स्पीड कम होने के बाद उसने छलांग लगा दी। इससे उसके पांव में चोटें आई। इसके बाद चोरों युवक ट्रक लेकर भाग गए।
अरबिंद कुमार ने बताया कि इसके बाद वह पैदल चल कर पिपली टोल पर पहुंचा। वहां पर अनजान व्यक्ति से फोन मांग कर मालिक भूप सिंह को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने थाना खरखौदा में धारा 379B/34 IPC व 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों और लूटे गए ट्रक की तलाश कर रही है।