Haryana

Gururam News: गुरुग्राम में बाइक सवार हमलावरों ने कारोबारी को ऑफिस में मारी गोली, CCTV में कैद

Gururam News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के हयातपुर गांव में मंगलवार (18 मार्च) को दिनदहाड़े दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक 45 वर्षीय व्यापारी की उसके ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में व्यापारी के साथ ऑफिस में बैठे दो अन्य लोग भी घायल हो गए। पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने प्राथमिक जांच में व्यापारिक रंजिश को हत्या की वजह बताया है। मामले में सेक्टर 10 थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पुलिस के अनुसार, मृतक व्यापारी की पहचान हयातपुर गांव निवासी बलजीत यादव के रूप में हुई है। बलजीत झज्जर जिले में ईंट भट्ठा और शराब के ठेके का व्यवसाय करता था। मंगलवार (18 मार्च) शाम को दो हमलावर बाइक पर सवार होकर बलजीत के ऑफिस पहुंचे। उस समय बलजीत अपने ऑफिस में चार अन्य लोगों के साथ बैठा था।

हमलावरों ने ऑफिस में घुसते ही अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बलजीत को निशाना बनाते हुए गोलियां मारी गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में उसके साथ बैठे दो अन्य व्यक्ति रविंदर और राम भी गोली लगने से घायल हो गए।

फायरिंग के बाद बाइक से फरार हुए हमलावर

फायरिंग के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद बलजीत को गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

Gururam News: गुरुग्राम में बाइक सवार हमलावरों ने कारोबारी को ऑफिस में मारी गोली, CCTV में कैद

पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

व्यवसायिक रंजिश में हुआ विवाद

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि बलजीत की हत्या झज्जर जिले में शराब के ठेके को लेकर हुए विवाद का नतीजा हो सकती है। बलजीत का हयातपुर में क्रेन सर्विस का भी कारोबार था। कुछ दिन पहले ही बलजीत के पोते की छत से गिरने के कारण गंभीर चोटें आई थीं, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। बलजीत अपने पोते की देखभाल के लिए अक्सर अस्पताल में रहता था। मंगलवार को वह ऑफिस आया था, तभी उस पर हमला हो गया।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

घटना को लेकर डीसीपी वेस्ट करन गोयल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।

पुलिस का मानना है कि यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम हो सकती है। पुलिस टीम हमलावरों की पहचान के लिए इलाके में लगे अन्य CCTV कैमरों की भी जांच कर रही है। वहीं, इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि आगे इस तरह की वारदात को रोका जा सके।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button