Breaking NewsReligionSocialSonipat
सोनीपत में मुस्लिमों द्वारा प्रताड़ित हिन्दू परिवार की डॉ रजनी नेहरा ने करी मदद

सोनीपत, 8 मार्च : आज शनिवार को सुबह 11:30 बजे दुर्गा सेना, हिन्दू राष्ट्र महासभा की प्रदेश अध्यक्ष, डॉ रजनी नेहरा पटेल नगर सोनीपत में पीड़ित हिंदू परिवार से मिलने पहुंची और हिन्दू राष्ट्र महासभा की तरफ से पीड़ित हिन्दू परिवार की यथा संभव सहायता प्रदान की | डॉ रजनी नेहरा ने आम जन मानस से अपील करी कि पीडित हिंदू परिवार, मुस्लिमों के द्वारा प्रताड़ित किया गया है जोकि अपनी आजिविका फास्ट फूड की रेहडी से करता था। वह अब प्राणघातक हमले के कारण बिस्तर पर असहाय पडा है। परिवार अकेला नहीं है क्योंकि समस्त हिन्दू राष्ट्र महासभा पीड़ित परिवार के साथ खडा है। सभी हिन्दू भाईयों से अपील है कि इस पीड़ित हिन्दू परिवार की सभी प्रकार से मदद करें |
जय हिन्दू राष्ट्र, 🚩🚩🚩🚩🚩