सप्ताह भर में लोन दिलाने का झांसा देकर 15 गांव व 20 कॉलोनी के हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में पुलिस फर्जी कंपनी के एजेंटों को भी शामिल किया है। इसमें 17 एजेंट को जांच में शामिल किया गया है। जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि कई ने कॉल जाने के बाद मोबाइल बंद कर दिया है। अब इनको नोटिस दी जाएगी। मुख्य आरोपी अमित का यूपी पता भी फर्जी मिला है। बार कोड स्कैन करके जिस खाते में डलवाई गई थी, वह यश बैंक का है। इसकी डिटेल मांगी गई है। अब ठगी के मामलों में जिला स्तर निगरानी कमेटी बनाने की मांग उठी है। जांच अधिकारी ने बताया कि करीब 385 पीड़ितों के दस्तावेज उन्हें आरोपियों के कार्यालय से मिल चुके हैं।
शिकायतकर्ता श्रीपाल देवड़ू ने बताया कि ढाई महीने से यहां सक्रिय थे। उसने लोन लेना चाहा, दो युवतियों से आरोपियों के कार्यालय में मुलाकात हुई। आरोपियों ने कहा खाता रिन्यू होने पर लोन की एक लाख रुपए की राशि अकाउंट में आ जाएगा। उसने बाद में नौ मेंबर ओर बना दिए। ।
^ जिन एजेंट ने लोगों से संपर्क कर उनके फार्म भरे थे ओर सिक्योरिटी की राशि बारकोड के जरिये बैंक खाते में डलवाई थी उन्हें कॉल किया। कई ने अपने मोबाइल बंद कर दिए हैं। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। -देवेंद्र, जांच अधिकारी सेक्टर-27 थाना।