हरियाणा के पानीपत में महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़ करने व उसे धमकी देने वाले छात्र को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्र को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट के आदेशों पर आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
रिमांड अवधि के दौरान आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वह कॉलेज समय से ही शिक्षिका को पसंद करता था। इसलिए वह टीचर के साथ जिंदगी बिताने के सपने संजो रहा था। हालांकि आरोपी छात्र को यह भी पता था कि टीचर शादीशुदा व मां भी है। इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
कर्मचारी पर गाज के बाद भी पुलिस अलर्ट नहीं हुई
इस मामले में कोताही बरतने पर चांदनीबाग थाना पुलिस की एक महिला जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल कविता को एसपी ने विभागीय जांच के बाद लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच दूसरे जांच अधिकारी को दी थी। कविता ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
आरोपी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई। इस बारे में कोर्ट ने जांच अधिकारी को इस बारे में शिकायतकर्ता को बताने के आदेश दिए थे। मगर उसने ऐसा भी नहीं किया था। हालांकि पानीपत कोर्ट से याचिका खारिज हो गई थी। जिसके बाद आरोपी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी। आरोपी के HC में याचिका लगाने की बात भी पीड़िता को पुलिस द्वारा नहीं बताई गई।
6 साल से कर रहा परेशान
चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह शहर के एक एरिया की रहने वाली है। साल 2017 में वह एक कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी करती थी, जिसे उसने बाद में छोड़ दिया था। कॉलेज में पढ़ने वाले अर्पित जैन नाम के छात्र की उसके प्रति नीयत ठीक नहीं थी, इस बारे में उसने छात्र की मां को भी शिकायत की।
जिस पर छात्र की मां ने उसे डांटा भी था। 10 जून को आरोपी अर्पित घर में भी घुस आया और उसके साथ गलत हरकत की। साथ ही उसके बेटे को उठा ले जाने की धमकी देकर फरार हो गया।
इसके बाद वह रोजाना अलग-अलग फोन नंबर और अलग-अलग ईमेल आईडी से उसे मैसेज भेजने लगा। आरोपी उसे और उसके बेटे को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की धमकी देने सहित एसिड अटैक, किडनैपिंग, रेप की भी धमकियां दे रहा था।