BusinessGohana

एलायस होवे सिलाई मशीन के आविष्कारक थे ; आजाद

मेन बाजार स्थित सेंट्रल मार्केट में टेलर मास्टर ने रविवार को एलायस होवे की जयंती मनाई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता टेलर आजाद सिंह डांगी रहे। उन्होंने कहा कि एलायस होवे को दुनिया सिलाई मशीन के आविष्कारक के तौर पर जानती है। आज जितने भी फैशनेबल कपड़े पहनते हैं, वह उन्हीं के अविष्कार की देन है। उन्होंने कहा कि अगर एलायस होवे मशीन का आविष्कार नहीं करते तो आज हम फैशनेबल कपड़े नहीं पहन पाते। इस मौके पर राजेश रावत, सोनू कक्कड़, वेद रोहिल्ला, संदीप बब्बर, रवि, बिजेंद्र, हेमंत आदि मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button