Breaking NewsGohanaPatriotismSocial

गोहाना के बड़ौता स्थित गवर्नमेंट कॉलेज की एन.सी.सी. की टुकड़ी को किया सम्मानित जो गणतंत्र दिवस समारोह में प्रथम आई थी

 

गोहाना :-30 जनवरी: गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित बड़ौता गांव में गवर्नमेंट कॉलेज में मंगलवार को एन.सी.सी. की उस टुकड़ी को सम्मानित किया गया जो गणतंत्र दिवस पर अमर शहीद मदनलाल धींगड़ा स्टेडियम में हुए राजकीय समारोह में प्रथम घोषित की गई। सम्मान समारोह की अध्यक्षता एन.सी.सी. अधिकारी और लेफ्टिनेंट अनिल बडगूजर ने की। मुख्य अतिथि कॉलेज की प्रिंसिपले डॉ.सुदेश लाठर रहीं। इस कॉलेज की टीम को गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में सर्वप्रथम घोषित किया गया। लेफ्टिनेंट अनिल बॅडगूजर ने कहा कि यह लगातार तीसरा अवसर है जो बड़ौता के गवर्नमेंट कॉलेज को राष्ट्रीय पर्व पर गोहाना में आयोजित समारोह में परेड में प्रथम स्थान मिला है। प्रिंसिपल ने विजेता एन.सी.सी. टुकड़ी के कैडेट्स को बधाई दी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button