Breaking NewsEducationGohanaPatriotism
गोहाना के गणतंत्र दिवस कार्यकर्म में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रथम नालंदा स्कूल की टीम सम्मानित
गोहाना :- 29 जनवरी : सोमवार को गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित नालंदा इंटरनेशनल स्कूल में उस टीम को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया जो 75वें गणतंत्र दिवस पर शहर के अमर शहीद मदनलाल धींगड़ा स्टेडियम में आयोजित राजकीय समारोह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रथम रही। गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को हुआ था। शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुलने पर विजेता टीम स्कूल में पहुंची। टीम की सांस्कृतिक प्रस्तुति कलर ऑफ इंडिया थीम पर आधारित थी । नृत्य की प्रस्तुति में कक्षा 5 से 10 के बच्चों ने भाग लिया। डांस की तैयारी डांस टीचर युक्ति दुआ ने करवाई। उनकी सहयोगी शिक्षिकाएं रीना और नेहा रहीं। विजेता टीम को स्कूल के चेयरमैन उमेद सिंह मलिक ने सम्मानित किया। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह मलिक ने की।


