राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किया गोहाना में ध्वजारोहण
गोहाना :-27 जनवरी: शहर के अमर शहीद मदनलाल धींगड़ा पार्क में गणतंत्र दिवस पर हुए राजकीय समारोह में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने खुली जीप पर परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। 8 स्कूलों के बच्चों ने मास पी. टी. के साथ देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नालंदा इंटरनेशनल स्कूल की टीम प्रथम, गोहाना शहर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूले की टीम द्वितीय तथा बी.बी.एम. इंटरनेशनल स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। परेड की टुकड़ियों में गोहाना के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की टुकड़ी प्रथम, शहर के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम द्वितीय जब कि बड़ौता गांव के गवर्नमेंट कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही।
विभिन्न विभागों की झांकियों में प्रथम स्थान आई.टी.आई. की झांकी, द्वितीय स्थान कृषि एवं कल्याण विभाग की झांकी तथा तृतीय स्थान पंचायत एवं विकास विभाग की झांकी का रहा। मुख्य अतिथि और सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समाजसेवियों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ, नायब तहसीलदार डॉ. प्रमोद कुमार और अशोक कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और ई. ओ. निशा शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एस. डी. ओ. डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेहरा, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना आदि भी उपस्थित रहे।


