गोहाना के गीता विद्या मंदिर में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता से सम्पन्न हुआ
गोहाना :-26 जनवरी : स्थानीय गीता विद्या मंदिर के प्रांगण में आज दिनांक 26.1.2024 को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. वरुण गुप्ता (सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ, अभिषेक मेमोरियल हस्पताल, गोहाना) मुख्य वक्ता श्री सुभाष आहुजा (मा. संघचालक, कनाडा उत्तरी अमेरिका के मध्य-संभाग पूर्व प्रान्त कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरियाण प्रान्त), परिचय : सुभाष आहूजा : रोहतक मॉडल टाउन में निवास पंजाब नैशनल बैंक में अनेक पदों पर रहते हुए रोहतक की विभिन्न शाखाओं , बहादूगर, गुरुग्राम , नागपुर , भोपाल में कार्य करते हुए दिल्ली से सहायक महा प्रबंधक के पद से मार्च 2014 में सेवा निवृत !
राष्टीय स्वयंसेवक संघ से बचपन से जुड़ कर संघ के विभिन्न दायित्व निभाते हुए प्रांत कार्यवाह ( state general secretary ) के पद पर अनेक वर्षो तक रहे !
शिक्षा क्षेत्र से जुड़ कर , शिक्षा भारती रोहतक में लगभग 25 वर्षो तक , प्रबंध समिति में अनेक पदों पर रहते हुए वर्तमान में हिन्दू कॉलेज रोहतक और मॉडल स्कूल रोहतक की गवर्निंग बॉडी के सदस्य के नाते दायित्व निभा रहे है ।

विदेशो में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य हिन्दू स्वयंसेवक संघ के नाम से चलता है ! कनाडा को हिन्दू स्वयंसेवक संघ के कार्य की दृष्टि से तीन संभागो में बाँट गया है , पूर्व , मध्य और पश्चिम संभाग | इन के पास मध्य संभाग के संघचालक का दायित्व है |
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष परमानंद लोहिया ने मार्च पास्ट व राष्ट्र गान की धुन के बीच 9.58 बजे ध्वजारोहण किया।

योग व्यायाम के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना से हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्विनी कुमार ने सभी गणमान्य अतिथियों का समारोह में पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन कर सभी का परिचय कराया।
सांस्कृतिक गतिविधियों में स्वागत गीत, देशभक्ति नृत्य, समूहगाान, लोक नृत्य (हरियाणवी) एवं योग नृत्य नेे सभी का मन मोह लिया। इन प्रतिभागियों को कार्यक्रम में उपस्थित माननीय अतिथिगण, प्रबंध समिति एवं प्राचार्य ने पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हमें स्वस्थ मन मस्तिष्क के साथ देश की एकता और अखंडता को बनाकर रखते हुए जाति-पाति के भेदभाव से ऊपर उठकर अपने देश की सुरक्षा करनी चाहिए । तभी देश की स्वतंत्रता बनी रह सकती है।
कार्यक्रम का संयोजन संगीत आचार्या रजनी, संतोष भारद्वाज, मन्नु दूहन ने किया। इसमें महत्वपूर्ण सहयोग संगीत आचार्या मुनेश व नृत्य आचार्य शिवम ने संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन की भूमिका आचार्य ललिता गिरधर व सीमा जैन ने कक्षा चौथी के वैभव व जीविका के साथ बखूबी निभाई।
मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने देशभक्तों के बलिदान के कारण आज का दिन हम मना रहे हैं। भारत आज निरंतर प्रगति कर रहा है प्रभु श्री राम का मंदिर भी बन गया है जिसे हमने 22 जनवरी को भव्य समारोह के रूप में साक्षात देखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष जी ने सभी अतिथिगण का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद करते हुए संविधान की संरचना से अवगत करवाया तथा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर समिति के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री विनोद जैन, वरिष्ठ सदस्य श्री सतीश गोयल, सदस्य डॉ. सत्यनारायण गुप्ता, डा. अनिल सैनी, श्री संजय , बलराम कौशिक , डॉ. मनोज शर्मा ,राजीव जी, अनिल जी, ललित जी ,सुनील कुच्छल जी घनश्याम जी तथा आचार्य भैया/बहन आदि उपस्थित रहे।


