गोहाना के दून पब्लिक स्कूल में गुरुवार को गणतंत्र दिवस मनाया
गोहाना :-25 जनवरी : गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित दून पब्लिक स्कूल में गुरुवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि मंडलाना खंड के बी. ई. ओ. बसंत ढिल्लों ने कहाँ कि अंग्रेजों के चंगुल से देश भले ही 15.अगस्त 1947 को आजाद हो गया था, पर बाद में अंग्रेजों के ही कानून लागू रहने से देश को असली आजादी 26 जनवरी 1950 को तब मिली थी जब भारत ने अपने संविधान को अपनाया था। इस तारीख का आजाद भारत को आजाद कानून मिले थे।
विशिष्ट अतिथि रामपाल धनखड़ रहे। संयुक्त अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार और उप प्रबंधक विक्रांत कुमार ने की। संयोजन प्रिंसिपल ज्योति छाबड़ा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा पूरे माहौल को राष्ट्र प्रेम से सराबोर कर दिया। बी. ई. ओ. बसंत ढिल्लों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।


