Breaking NewsGohanaPatriotism
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में बुटाना के विक्रम सांगवान होंगे पुलिस पदक से सम्मानित
गोहाना :-25 जनवरी : गांव बुटाना के विक्रम सांगवान को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
विक्रम सांगवान पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने दूसरों की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी, जिससे उनकी बहादुरी को पहचान मिली है। उन्होंने नीरज बवाना गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए थे लेकिन दोनों बदमाशों को काबू कर लिया था। इस पर उनका वीरता के लिए पुलिस पदक के लिए चयन हुआ।
विक्रम सांगवान को गणतंत्र दिवस पर पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। सांगवान का पदक के लिए चयन होने पर उसके गांव और परिवार के लोग खुश हैं। डा. अजमेर सिंह ने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए गर्व है कि उनके लाडले विक्रम को सम्मान मिलेगा।


