Breaking NewsGohanaHealthPatriotismSocial
गोहाना की पंजाबी सेवा समिति गणतंत्र दिवस पर लगाएगी रक्तदान शिविर
गोहाना :-24 जनवरी: इस गणतंत्र दिवस पर पंजाबी सेवा समिति 26 जनवरी को शहर के अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में रक्तदान शिविर लगाएगी। समिति यह रक्तदान शिविर पंचनद स्मारक ट्रस्ट के सहयोग से लगाएगी।
पंजाबी सेवा समिति 18 वर्ष से प्रत्येक गणतंत्र दिवस और स्वाधीनता दिवस पर ठीक उसी स्थल पर रक्तदान शिविर लगाती है जहां उपमंडल स्तर का राजकीय समारोह आयोजित होता है। इस बार गणतंत्र दिवस का राजकीय समारोह अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में लगाया जाना है तो इसी स्टेडियम में पंजाबी सेवा समिति अपना अर्द्ध-वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित करेगी।
पंजाबी सेवा समिति के संरक्षक के. एल. पिपलानी के अनुसार रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी राज कुमार उर्फ राजू बावा होंगे। परियोजना निदेशक रमन भाटिया होंगे रक्तदान शिविर प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगा।


