गोहाना के गीता विद्या मंदिर के शिक्षकों और बच्चों ने पराक्रम दिवस पर नेता जी को किया नमन
जय हिंद-जय भारत का उद्घोष भी किया था नेता जी ने : अश्विनी कुमार
जय हिंद-जय भारत का उद्घोष भी किया था नेता जी ने : अश्विनी कुमार
गोहाना :-23 जनवरी : नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने न केवल तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा की हुंकार भरी थी अपितु उन्होंने ही जय हिंद जय भारत को उद्घोष भी किया था। मंगलवार को यह टिप्पणी शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। केंद्र सरकार द्वारा घोषित पराक्रम दिवस पर सर्वप्रथम शिक्षकों और बच्चों ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका पावन स्मरण किया। कक्षा 8 की छात्रा हर्षिता ने उत्कृष्टता कविता का गायन किया। कक्षा 9 के छात्र केशव और छात्रा विधि ने नेता जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने कहा कि 23 जनवरी 1897 को सुभाष चंद्र बोस का जन्म उड़ीसा में कटक में हुआ। आजाद हिंद फौज का गठन कर उन्होंने भारत के स्वाधीनता संग्राम में अहम योगदान दिया। उन्होंने युवाओं में देशभक्ति की लौ जगाई थी।


