गोहाना के JLN स्कूल में नेता जी की जयंती पर हुई भाषण प्रतियोगिता में यशिका प्रथम
गोहाना :-23 जनवरी : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे. एल. एन. स्कूल में मंगलवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में छात्रा यशिका को प्रथम घोषित किया गया।
कार्यक्रम के लिए सानिध्य स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा, अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। निर्णायक मंडल में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा के साथ सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा थे। स्कूल के अध्यापकों और बच्चों ने नेता जी के चित्र को नमन किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की।
नेता जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर हुई भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर दीक्षा और पलक रहे। तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से उमंग और शुभम रहे। प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि हमें मातृभूमि की रक्षा और संविधान का सम्मान करते हुए अपने-अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना चाहिए।


