आजाद सिंह दांगी ने गोहाना की पुरानी सब्जी मंडी के आजाद पार्क में रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर हुए श्रद्धांजलि समारोह में कहा-विदेशी क्रांतिकारियों में आजादी की अलख जगाई थी बोस ने
गोहाना :-21 जनवरी : रास बिहारी बोस की आजाद हिंद फौज के गठन में अहम भूमिका थी। उन्होंने विदेशों में बसे क्रांतिकारियों में आजादी की अलख जगाई थी। रविवार को यह टिप्पणी आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की।
दांगी पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर हुए श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्क सुधार समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश मेहता ने की।
रमेश मेहता ने कहा कि रास बिहारी बोस एक क्लर्क से क्रांतिकारी बने थे। उन्होंने अंग्रेज गवर्नर जनरल हार्डिंग पर बम फेंका। हार्डिंग बच गया, पर उसका हाथी मर गया। गिरफ्तारी के खतरे को भांप कर बोस जापान चले गए। 21 जनवरी 1945 को उनका निधन हो गया।
इस अवसर पर नीरज भाटिया, लंबू भाई, दीपक, सुभाष, राजपाल, रणपाल, विक्रम, सुरेश फौजी, चिराग, तनुज आदि भी मौजूद रहे।


