गोहाना के गीता विद्या मंदिर ने विवेकानंद को किया नमन
गोहाना :- 12 जनवरी: शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ऑनलाइन युवा दिवस मनाया गया । विद्यार्थियों ने स्लोगन, पोस्टर, पेंटिंग, भाषण, सुविचार एवं कविताएं प्रस्तुत की।
निशु, अमायरा, युवराज, कनिका, इशिका, सौम्या कविता, तनिक्षा, प्रतीक्षा, इच्छा, कनिष्का, नैना, हिना ने स्वामी जी के सुविचार प्रस्तुत किए। प्रिया, जनमेजय, लव कुश, प्रतीक, चेतन, भास्कर, कोमल, साकेत, प्रिंस, मयंक, हैप्पी, अंशुल, आशीष, नेहा, हंसिका, अर्पिता, नव्या, सौम्या, मुस्कान, रीत, ईशा, रिया, नेहा, आशीन, अंशुल, नेहा, हिमानी, स्नेहा, तनु, रक्षिता, महक, गरिमा, मुस्कान और श्रुति ने सुंदर स्लोगन पेंटिंग एवं पोस्टर बनाए गए। प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। छात्रा हर्षिता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने निरंतर लक्ष्य प्राप्ति तक प्रयास कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा अपनी मातृभूमि और मातृभाषा का सम्मान सदैव बनाकर रखा।


