गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी में जुटा गोहाना प्रशासन
गोहाना :-10 जनवरी : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने वाले राजकीय समारोह की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। बुधवार को लघु सचिवालय में एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक की तथा उन्हें समारोह की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस समारोह पर राजकीय समारोह अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित होगा। इस समारोह की तैयारी के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां लगाते हुए एस. डी. एम. वशिष्ठ ने कहा कि सब अधिकारी अपने-अपने काम को समय पर पूरा करें।
फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उनके अनुसार कार्यक्रम के ओवरऑल इंचार्ज गोहाना के नायब तहसीलदार डॉ. प्रमोद कुमार रहेंगे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार, गोहाना खंड के बी.डी.पी.ओ. परमजीत रंगा और बी.ई.ओ. अनिल श्योराण, मंडलाना खंड के बी.डी.पी.ओ. सुरेंद्र कुमार, डी.पी.ई. लक्ष्मण सिंह आदि भी मौजूद रहे।


