गोहाना के शहीद स्मारक पर भारतेंदु हरिश्चंद्र की 139वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया ; भारतेंदू हरिश्चंदर भारतीय नवजागरण के अग्रदूत : डॉ. सेतिया
गोहाना :-6 जनवरी : शनिवार को शहर में पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद स्मारक पर भारतेंदु हरिश्चंद्र की 139वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। नागरिकों ने हरिश्चंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
मुख्य वक्ता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के निदेशक डॉ. सरेश सेतिया थे। उन्होंने कहा कि भारतेंद हरिश्चंद्र शहीद नवजागरण के अग्रदूत थे। देश की गरीबी, पराधीनता, शासकों के अमानवीय शोषण, ब्रिटिश राज की शोषण प्रवृत्ति का चित्रण करने वाले उनके लेखन के लिए उन्हें आधुनिक हिंदी साहित्य का पितामह कहा जाता है। भारतेंदु हरिश्चंद्र ने अपनी लेखनी के माध्यम से विदेशी हुकूमत का पर्दाफाश किया। 1857 से 1900 तक के काल को भारतेंदु युग के नाम से जाना जाता है।
श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की। गांव आहुलाना के महावीर चक्र विजेता सूबेदार छोटू राम श्योराण को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने जीवित रहते देश की आजादी के लिए अहम योगदान दिया।
इस अवसर पर राजपाल कश्यप, रोहतास अहलावत, सुभाष शर्मा, हर भगवान चोपड़ा, कश्मीरी लाल बावा, वजीर सिंह जांगड़ा, कृष्ण कश्यप आदि मौजूद रहे।


