गोहाना के जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीर बाल दिवस मनाया गया
78 हजार स्वर्ण मुद्राओं में खरीदी थी 4 गज जमीन
गोहाना :-26 दिसम्बर : जिस चार गज जमीन पर माता गूजरी और दो साहिबजादों का दाह संस्कार किया गया था, उसे मुगलों ने 78 हजार स्वर्ण मुद्राओं में बेचा था और उस सस्ते जमीन में इतने भारी-भरकम शुल्क का भुगतान जैन पुरोधा टोडरमल ने किया था। मंगलवार को यह खुलासा मेन बाजार स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस स्कूल के प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने किया। कार्यक्रम को मार्गदर्शन स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र उर्फ गुल्लू जैन का रहा । दुरेजा ने कहा कि 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है।
के. एल. दुरेजा ने कहा कि 21 दिसंबर को दशम पातशाही गुरु गोविंद सिंह के बड़े साहिबजादे बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह चमकौर गढ़ी के युद्ध में शहीद हो गए थे। 28 दिसंबर को उनके दो बचे साहिबजादों – बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को मुगलों ने जिंदा दीवार में चिनवा दिया था। उसी दिन शहीद साहिबजादों की दादी माता गुजरी ने भी अपनी शहादत दे दी थी। इससे पहले नवम पातशाही और गुरु गोविंद सिंह के पिता गुरु तेग बहादुर को भी कत्ल कर दिया गया था।
इस अवसर पर सत्यवीर स्वामी, जय किशन, दलबीर, राजवीर, मुकेश कालड़ा, कौशल्या, अनिता, उर्मिला, प्रियंका, सोमा, शशिबाला, मोहित, मोनिका आदि मौजूद रहे।


