Breaking NewsEducationGohanaPatriotism
गोहाना के शेर सिंह पब्लिक स्कूल में पूर्व पी. एम. स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती मनाई गई, स्कूल समय से ही भाषण देने का शौक था वाजपेयी को : मलिक
गोहाना :-25 दिसम्बर : शहर में सोनीपत मार्ग स्थित शेर सिंह पब्लिक स्कूल में सोमवार को पूर्व पी. एम. स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि स्कूल के संस्थापक महेंद्र सिंह मलिक थे । अध्यक्षता प्रिंसिपल जयवीर सिंह रुहिल ने की। स्कूल के स्टाफ और बच्चों ने बारी-बारी से चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक प्रखर वक्ता और कवि थे। ये गुण उनको उनके पिता से वंशानुगत मिले। अटल बिहारी को स्कूल समय से ही भाषण देने का शौक था। वे स्कूल में होने वाली वाद-विवाद, काव्य पाठ और भाषण जैसी प्रतियोगिताओं में हमेशा हिस्सा लेते थे। उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणास्रोत है। स्कूल में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अलावा तुलसी दिवस भी मनाया गया। अध्यापकों ने बच्चों के साथ तुलसी के पौधे को जल अर्पित किया।


