गोहाना के महाराजा सूरजमल चौक में महाराजा सूरजमल के 260 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।
दोनों हाथों से एक साथ तलवार चलाने में माहिर थे सूरजमल : दांगी
गोहाना :-25 दिसम्बर : शहर में महम मोड़ स्थित महाराजा सूरजमल चौक में सोमवार को महाराजा सूरजमल के 260 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नागरिकों ने महाराजा सूरजमल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने कहा कि भरतपुर के राजा महाराजा सूरजमल का कद 7 फुट 2 इंच और वजन डेढ़ सौ किलोग्राम था। ये वीरता और देशभक्ति का दूसरा नाम थे। महाराजा सूरजमल दोनों हाथों से एक साथ तलवार चलाने के माहिर थे। बांगरू की लड़ाई में भारी बारिश के बीच 50 घाव होने के बावजूद इन्होंने अकेले ही 160 दुश्मनों को मौत के घाट उतार दिया था। मुगल आक्रमणकारी और अंग्रेज इनसे खौफ खाते थे जो इनको कभी हरा नहीं पाये। इनके बनाए किले को कोई आक्रमणकारी तोड़ नहीं पाया इन्होंने अपने जीवन काल में 80 युद्ध लड़े और सभी युद्ध जीते।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि राजमल मलिक ने की। इस अवसर पर धर्मपाल मलिक, प्रदीप लठवाल, अशोक आर्य, रमेश मेहता, हरि राम मलिक, जगत सिंह मलिक, राजू शर्मा, ओम प्रकाश मलिक, सुभाष शर्मा तथा मोहन पांचाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।


