काकोरी एक्शन के चारों शहीदों को अलग-अलग शहरों में दी गई फांसी : दांगी
गोहाना :-19 दिसम्बर : काकोरी एक्शन के चारों शहीदों को अलग-अलग शहरों में फांसी पर लटकाया गया था। मंगलवार को यह खुलासा आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने किया।
आजाद सिंह दांगी पुराने बस स्टैंड पर स्थित शहीद स्मारक पर काकोरी एक्शन के शहीदों को नमन कर रहे थे। अध्यक्षता समाजसेवी गुलाब खां ने की तथा कार्यक्रम का मार्गदर्शन मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया ने किया।
मुख्य वक्ता आजाद सिंह दांगी ने कहा कि जहां राजेंद्र सिंह लाहिड़ी को 17 दिसंबर 1927 को गोंडा जेल में सूली पर टांगा गया, वहीं 19 दिसंबर 1927 को अशफाक उल्ला खां को गोरखपुर, राम प्रसाद बिस्मिल को फैजाबाद और ठाकुर रोशन सिंह को इलाहाबाद की जेल में मौत की सजा दी गई थी।
आजाद सिंह देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक दांगी ने कहा कि काकोरी रेलवे स्टेशन पर क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों का सरकारी खजाना लूटा था, इस के लिए इस प्रसंग को काकोरी एक्शन के नाम से जानते हैं। उनके अनुसार आजादी के दीवानों ने तब कुल 4601 रुपए लूटे थे।
श्रद्धांजलि समारोह में भजन सम्राट डॉ. समुद्र दास, रमेश मेहता, सुभाष शर्मा, अंकित सिंहमार, अरुण जैन, धर्मपाल नरवाल, रईसुद्दीन, नूर हसन आदि भी मौजूद रहे।


