काकोरी एक्शन को समर्पित सांप्रदायिक सौहार्द प्रदर्शनी में खूब रुचि ली बच्चों ने
गोहाना :- 19 दिसम्बर : काकोरी एक्शन को समर्पित तीन दिन की सांप्रदायिक सौहार्द प्रदर्शनी अंतिम और तीसरे दिन मंगलवार को पूर्ण हो गई। पहले दो दिन की तरह से आखिरी दिन भी स्कूलों के बच्चों का पूरे दिन तांता लगा रहा।
पुराने बस स्टैंड पर स्थित ब्रह्म भवन में इस प्रदर्शनी का आयोजन जन चेतना मंच ने किया। इस प्रदर्शनी में मंगलवार के सत्र का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सतीश कुमार ने किया। वह गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल हैं। उनके साथ कॉलेज से प्रो. शमशेर भंडैरी, लक्ष्मण कुमार और नवीन कुमार भी पहुंचे। अध्यक्षता जन चेतना मंच के संस्थापक डॉ. सी.डी. शर्मा ने की तथा संयोजन समतामूलक महिला संगठन की प्रदेश संयोजक डॉ. सुनीता त्योगी ने किया।
विशेष बात यह रही कि इस बार इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए स्कूली बच्चों ने भारी जोश दिखाया। अंतिम दिन शहर और पुरानी अनाज मंडी के दोनों गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूलों, बाल भारती विद्यापीठ, ए.सी.पी. इंस्टीट्यूट, एस. आर. एन. पब्लिक स्कूल, बरोदा ठूठान गांव और माहरा गांव के राजकीय उच्च विद्यालयों, खेड़ी दमकन गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हारट्रॉन कंप्यूटर सेंटर आदि के विद्यार्थी प्रदर्शनी में पहुंचे।
विजिट करने वाले बच्चों को काकोरी एक्शन की जानकारी रघुबीर विरोधिया, रमेश सैनी, अशोक जांगड़ा, सूरजभान चहल, मदन अत्री, श्याम रहबारी आदि ने दी


