काकोरी एक्शन की प्रदर्शनी में दूसरे दिन स्कूली बच्चों का लगा तांता
गोहाना :-18 दिसम्बर : काकोरी एक्शन पर आयोजित तीन दिन की साम्प्रदायिक सद्भाव प्रदर्शनी के दूसरे दिन सोमवार को स्कूली बच्चों का तांता लगा रहा। दिनभर एक स्कूल के बच्चे जाते तो दूसरे स्कूल के बच्चे निरंतर पहुंचते रहे। मुख्य अतिथि शैक्षणिक खंड के बी. ई. ओ. जितेंद्र गौड़ और विशिष्ट अतिथि इसी खंड के बी. आर. सी. कुलदीप सांगवान रहे।
काकोरी एक्शन की प्रदर्शनी हर वर्ष 17 दिसंबर, 18 दिसंबर और 19 दिसंबर को शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां और राजेंद्र सिंह लाहिड़ी की स्मृति में उन्हें नमन करने के लिए आयोजित की जाती है। जन चेतना मंच द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी नाहरी गांव के कामरेड रघुबीर सिंह को समर्पित की गई है। दसरे दिन की प्रदर्शनी की अध्यक्षता मंच के. संस्थापक डॉ. सी. डी. शर्मा ने की। संयोजन समतामूलक महिला संगठन की प्रदेश संयोजक डॉ. सुनीता त्यागी ने की।
पहले दिन की भांति दूसरे दिन भी स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में अपने पुरोधा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा काकोरी एक्शन के दस्तावेजों के साक्षी बनने के लिए पहुंचे। सोमवार को सिकंदरपुर माजरा गांव के बाबू मूल चंद जैन गवर्नमेंट हाई स्कूल, गोहाना शहर के सत्यानंद पब्लिक स्कूल, बाल भारती विद्यापीठ, जे. एल. एन. स्कूल, एम. आर. पब्लिक स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदि स्कूलों के बच्चे प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए पहुंचे।
आगंतुक विद्यार्थियों और जनसामान्य की जिज्ञासाओं का शमन करने के लिए रिटायर्ड प्रिंसिपल रघुबीर विरोधिया के साथ सूरजभान चहल, अशोक कुमार, साधुराम, राम निवास, बीरमति, इंदिरावती आदि का विशेष सहयोग रहा। प्रदर्शनी का समापन तीसरे दिन मंगलवार का होगा।


