गोहाना में 371 वकील चुनेंगे अपने बार का उपाध्यक्ष और महासचिव
गोहाना बार एसोसिएशन के 4 पदाधिकारी निर्विरोध हो चुके है निर्वाचित
गोहाना :-13 दिसम्बर : शुक्रवार को होने वाले गोहाना बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। यह जानकारी सीनियर एडवोकेट और इस चुनाव के आर. ओ. इंद्र सिंह भनवाला ने दी। उनके अनुसार 371 एडवोकेट उपाध्यक्ष और महासचिव चुनेंगे। शेष चार पदों के लिए पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चुका है।
इंद्र सिंह भनवाला ए. आर. ओ. रवींद्र शर्मा और ए.आर.ओ. संदीप सैनी के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। आर.ओ. भनवाला के अनुसार वोटिंग मतपत्र से होगी। उपाध्यक्ष और महासचिव पदों के मतपत्र अलग-अलग होंगे। मतदाता एडवोकेट्स को अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे मुहर लगानी होगी।
आर.ओ. ने बताया कि मतदान बार रूम में होगा। एक वक्त में एक ही एडवोकेट को वोटिंग के लिए जाने की अनुमति होगी। जिस की बारी होगी, केवल वही वोट डालने जाएगा। कोई और उसके साथ नहीं जा सकेगा। यह चुनाव पूरे सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच में होगा। मतदान के समय किसी को भी फोटो खींचन की इजाजत नहीं होगी।
इंद्र सिंह भनवाला के अनुसार मतदान सुबह 10 बजे प्रारंभ हो जाएगा। मतदान शाम के चार बजे तक जारी रहेगा। मतदान पूरा होते ही वोटों की गिनती करवा दी जाएगी तथा तत्काल परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। आर.ओ. का कहना है कि अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र आर्य, सह-सचिव पद के लिए गायत्री, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप वर्मा और लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए रविंद्र कुमार निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
‘उपाध्यक्ष पद के लिए शुभम जैन और आशीष बंसल, महासचिव पद के लिए हेमंत शर्मा और मनजीत लठवाल मैदान में हैं।