समूहगान प्रतियोगिता का राष्ट्रीय उप विजेता बना गोहाना का सत्यानंद स्कूल

गोहाना :- 4 दिसम्बर : स्टेट चैम्पियनशिप और जोनल चैम्पियनशिप में सफलता का परचम लहराने के बाद अब सत्यानंद पब्लिक स्कूल की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर उप विजेता बनने का गौरव हासिल किया है।
इस स्कूल की टीम भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय समूहगान लोकगीत प्रतियोगिता में द्वितीय घोषित की गई है। सोमवार को स्कूल में लौटने पर उप विजेता बनी टीम के सदस्य विद्यार्थियों को समारोह पूर्वक स्कूल में सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद द्वारा 3 दिसंबर को आगरा शहर के सेंट एंड्रयूस स्कूल में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों की अपने-अपने जोन में विजेता रही टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सत्यानंद पब्लिक स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रहते हुए उप विजेता बनी।
इस उप विजेता टीम में कक्षा 9 की महक, कक्षा 7 की समान नाम की दो छात्राएं वंशिका, इसी कक्षा की दीक्षा, कक्षा 8 की छात्रा कुमकुम, कक्षा 6 के मधुर, आदित्य कथूरिया और आदित्य मुदगिल हैं।
सोमवार को स्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने उप विजेता टीम के साथ तैयारी करवाने वाले संगीत टीचर धर्मेंद्र रफी, दीपक कुमार और युनूस हुसैन को भी सम्मानित किया। संयोजन वाइस प्रिंसिपल कंचन आहूजा ने किया।


