गोहाना के शामड़ी गांव में 11 शहीद नंबरदारों के शहीदी दिवस समारोह में पहुंचे शहीद-ए-आजम के पोते भी
1857 में एक साथ शूली पर टांगे गए नंबरदारों की याद में बनेगा स्मारक
गोहाना :-3 दिसम्बर : गोहाना के शामड़ी गांव में उन 11 नंबरदारों की याद में हरियाणा सरकार भव्य स्मारक का निर्माण करेगी जिन्हें 1857 के गदर के दौरान 3 दिसंबर को एक साथ शूली पर टांग दिया गया था। रविवार को नंबरदारों के शहीदी दिवस समारोह में यह घोषणा सी.एम. के ओ. एस. डी. वीरेंद्र दहिया ने की। उनके अनुसार प्रस्तावित स्मारक का शिलान्यास शीघ्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे।
शहीदी दिवस समारोह में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पोते यादवेंद्र संधु भी पहुंचे। उन्होंने शहीद नंबरदारों का स्मरण करते हुए भाव-विभोर हो कर कहा कि खरकड़ा पंजाब में भगत सिंह का गांव है तो हरियाणा में उनका गांव शामड़ी है। समारोह में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत के साथ गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक और बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल भी पहुंचे।
1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में शामड़ी गांव के जिन 11 नंबरदारों को एक साथ फांसी की सजा दी गई थी, वे विरजा राम, बहादुर सिंह, हरदयाल, विगार सिंह, हरिराम, हरकू, जमना सिंह, हर सहाय, सिंह राम, धूमी राम और राम रिख थे।
सी.एम. मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामड़ी गांव के समारोह को अपना संदेश दिया। उनके ओ.एस.डी. वीरेंद्र दहिया ने कार्यक्रम के लिए 5 लाख रुपए का अनुदान भी सरकार की ओर से दिया। देसी घी के 11 कुंडीय यज्ञ की मुख्य यज्ञमान बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय की वी. सी. प्रो. सुदेश और उनके पति कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. हवा सिंह रहे। विशिष्ट यज्ञमान आर. एस. एस. के प्रांतीय सह संघचालक प्रताप सिंह रहे जो नेवी के रिटायर्ड अधिकारी हैं।
ग्राम महोत्सव में शामड़ी गांव के मूल कंसाला गांव से बसों में भर कर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष पहुंचे।