सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे ज्योतिबा फुले : रजनी इंद्रजीत विरमानी
गोहाना :-28 नवम्बर : महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे मंगलवार को यह टिप्पणी गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने की।
चेयरपर्सन पानीपत रोड पर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर रही थीं। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता वार्ड नंबर 10 से सबसे ज्यादा वोटों से जीती सुमन सैनी और वार्ड नंबर 18 से निर्विरोध पार्षद निर्वाचित राम सिंह सैनी ने की।
रजनी इंद्रजीत विरमानी ने कहा कि आधुनिक नारी शिक्षा महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी देश की प्रथम महिला शिक्षक पत्नी सावित्री बाई फुले की ऋणी है। इस दम्पति के युग में भारत में नारी शिक्षा ने नई करवट ली। उससे पहले नारी शिक्षा पूर्ण उपेक्षित होती थी।
इस अवसर पर राम कुमार सैनी, गुलाब सैनी, राम निवास सैनी, रवींद्र सैनी, राजेंद्र सैनी, देवेंद्र सैनी, डॉ. अनिल सैनी, डॉ. विनोद सैनी, कर्मबीर सैनी, सतीशराज देशवाल, जगबीर सैनी, संजय सैनी, भूपेंद्र मुदगिल, गौरव सैनी, सुभाष सैनी, विष्णु सैनी आदि भी उपस्थित रहे।


