Breaking NewsEducationGohanaPatriotismSocial
प्रांतीय भारत को जानो प्रतियोगिता में गोहाना का नालंदा स्कूल द्वितीय
गोहाना :-27 नवम्बर : भारत विकास परिषद की प्रदेश स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता में गोहाना के नालंदा इंटरनेशनल स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। यह प्रतियोगिता सोनीपत स्थित ऋषि हुड यूनिवर्सिटी में करवाई गई। गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने बताया कि प्रदेश स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता में गोहाना का प्रतिनिधित्व नालंदा इंटरनेशनल स्कूल और गीता विद्या मंदिर की टीमों ने किया। नालंदा इंटरनेशनल स्कूल की टीम प्रदेश स्तर पर दूसरे स्थान पर रही तो गीता विद्या मंदिर की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के साथ सोनीपत में गोहाना भाविप के सचिव प्रमोद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सुनील कुच्छल और पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र भारद्वाज भी गए।


