दीनबंधु थे किसानों और मजदूरों के मसीहा : जगबीर सिंह मलिक
गोहाना :-24 नवम्बर : गोहाना हलके के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक ने शुक्रवार को कहा कि दीनबंधु चौ. छोटू राम किसानों और मजदूरों के मसीहा थे। वह दीनबंधु की 143 वीं जयंती पर उनके नाम से बने चौक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे।
जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि कर्ज और गरीबी से डट कर लोहा लेने ने चौ. छोटू राम को किसानों और मजदूरों का देवता बना दिया। वह वंचितों और दलितों के सबसे बड़े पैरोकार थे। उन्होंने जमींदारी और साहूकारी जैसी कुप्रथाओं के उन्मूलन के लिए लगातार संघर्ष किया। स्वाधीनता संग्राम में भी उन्होंने सक्रिय प्रतिभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोहाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन राजकुमार शर्मा ने की। डॉ. सुरेश सेतिया, आजाद सिंह दांगी, साहब राम इंदौरा, बंसी वाल्मीकि, सतबीर रहबारी, नरेश खंडेलवाल, हर्ष बजाज, मोहित शर्मा, अनिल रोहिल्ला, ओमबीर दहिया, राजबीर दहिया, राजबीर नरवाल, पवन नरवाल, संदीप खासा आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।


