CrimeState

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जींद जिले के जुलाना में पंचायती राज के J E को 20000/- रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

500000/-के बिलों को पास करने की एवज में मांगी गई थी J E के द्वारा रिश्वत

हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में पंचायती राज के JE (जूनियर इंजीनियर) को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने काबू किया है। बिलों को पास करने की एवज में जेई द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पकड़े गए जेई पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव किनाना में अंबेडकर भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी शिकायत में बताया कि पंयायती विभाग की तरफ उसे पांच लाख रुपए बकाया रहते हैं। इस राशि के बिल पास करने की एवज में पंचायती विभाग का जेई कृष्ण 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर बलजीत एएसआई जगबीर को भी शामिल किया। राजपत्रित अधिकारी के तौर पर डिप्टी डीईओ रामनिवास को नियुक्त किया गया।
रेडिंग पार्टी ने शिकायतकर्ता ठेकेदार को 500-500 रुपए के 40 नोट हस्ताक्षर करवाकर और पाउडर लगाकर दे दिए। संपर्क साधने पर जेई कृष्ण कुमार ने ठेकदार को जुलाना के बीडीपीओ कार्यालय में बुला लिया। रिश्वत की राशि देते वक्त जेई कृष्ण कुमार को शक हो गया। उसने रिश्वत की राशि दूसरे व्यक्ति को थमा दी, जो वहां से राशि लेकर चलता बना। टीम ने जेई को काबू कर उसके हाथ धुलवाए तो उसके हाथों का रंग लाल हो गया। स्टेट एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पकड़े गए जेई से पूछताछ कर रही है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button