गोहाना में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. तोगड़िया ने कहा कि हिंदू राष्ट्र पर आपत्ति है, पाकिस्तान चले जाएं, भाड़ा मैं दे दूंगा
कमाएं हम, टैक्स भरें हम, खाएं और दूसरे, कैसे चलेगा।
गोहाना :-22 नवम्बर : जिन को भी भारत के हिंदू राष्ट्र होने पर आपत्ति है, वे पाकिस्तान चले जाएं। अगर उनके पास पैसे नहीं हैं, भाड़ा मैं दे दूंगा। बुधवार को यह टिप्पणी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने की। उन्होंने हिंदुओं की घटती आबादी और मुसलमानों की लगातार बढ़ रही जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की। वह बोले : कमाएं हम, टैक्स भरें हम, खाएं और दूसरे, कैसे चलेगा।
डॉ. प्रवीण तोगड़िया गोहाना में एक कार्यक्रम में आए थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं में पहले नारा था हम दो, हमारे दो। फिर हुआ हम दो, हमारा एक। अब हो रहा है- हम दो, हमारा शून्य । इस के चलते हम दो हमारे पौने दो हो गया है। इससे हिंदुओं की आबादी लगातार कम हो रही है। यह हिंदू समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है।
डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत में अब हम मुसलमानों की आबादी और नहीं बढ़ने देंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए तथा यह प्रावधान कर देना चाहिए कि जिन के भी दो से ज्यादा बच्चे होंगे, उन्हें न नौकरी मिलेगी, न ही कोई और सुविधा हासिल करने के वे हकदार रहेंगे। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि एक भी हिंदू बेटी लह जेहाद की शिकार नहीं होनी चाहिए।
“हिंदू ही आगे रहे मुहिम का उल्लेख करते हुए डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि इस मुहिम से दो करोड़ हिंदू परिवारों को जोड़ा जाएगा।
उनके अनुसार देशभर में एक लाख सप्ताह हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित किए जाएंगे जहां इस चालीसा का नियमित रूप से पाठ होगा। उन्होंने सब मंदिरों में रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने पर विशेष जोर दिया।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष ने एन.सी.ई.आर.टी. के उस फैसले का स्वागत किया कि स्कूली सिलेबस में रामायण, महाभारत और वेदों को शामिल किया जाएगा।


