Breaking NewsGohanaPatriotismPolitics
भारत की ताकत का लोहा मनवा कर आयरन लेडी बनी थीं इंदिरा गाँधी : जगबीर मलिक

गोहाना :-19 नवम्बर : रविवार को गोहाना के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भारत की ताकत का लोहा मनवा कर आयरन लेडी बनी थीं। वह दिवंगत प्रधानमंत्री की 106 वीं जयंती पर हुए श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे।
अध्यक्षता गोहाना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जय नारायण गुप्ता ने की। संचालन पार्टी के बैकवर्ड प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आजाद सिंह दांगी ने किया । जय नारायण गुप्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी आकर्षक व्यक्तित्व की मधुरभाषी महिला थीं। कार्यक्रम में राजपाल कश्यप, ओमवीर दहिया, सतबीर पौडिया,बंसीवाल्मीकि,कश्मीरी लाल बावा,बलदीप आर्य, नरेश खंडेलवाल, अरुण जैन, राजबीर नरवाल आदि भी उपस्थित रहे।


