गोहाना के आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के तत्वावधान में लाला लाजपत राय का 95 वां बलिदान दिवस आयोजित किया गया ; लाला लाजपत राय ने स्थापित किया था पंजाब नेशनल बैंक : गुप्ता

गोहाना :-17 नवम्बर : जींद रोड पर स्थित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के संस्थापक जय नारायण गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब केसरी लाला लाजपत राय ने पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की थी। उन्होंने ही लक्ष्मी बीमा कम्पनी की स्थापना भी की थी।
जय नारायण गुप्ता लाला लाजपत राय के 95 वें बलिदान दिवस पर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के तत्वावधान में हआ। अध्यक्षता मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की। संचालन पार्क के पूर्व अध्यक्ष रमेश मेहता ने किया।
मुख्य वक्ता जय नारायण गुप्ता ने कहा कि यह लाला लाजपत राय ही थे जिन्होंने कहा था कि मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश शासन के कफन में आखिरी कील साबित होगी। लाला लाजपत राय भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के अमर पुरोधा थे।
इस अवसर पर भजन सम्राट समुद्र दास, हरभगवान चोपड़ा, राम कुमार प्रजापति, कश्मीरी लाल बावा, अरुण जैन, साईं दास, सुरेश फौजी, वेद प्रकाश आदि भी मौजूद रहे।


