हरियाणा के सोनीपत में साइबर ठगी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने एक व्यक्ति को होटल रिव्यू करने के नाम पर हर रोज 1 से 2 हजार रुपए कमाने का झांसा दिया और इसके बाद उसको 21 लाख रुपए का चूना लगा दिया। अच्छे से जाल में फंसाने के लिए ठगों ने एक बार 19 हजार रुपए उसके अकाउंट में डाले। अब उसे धमकी दी जा रही है कि अकाउंट में 25 लाख रुपए डालें, नहीं ताे इसके व इसके परिवार की न्यूड फोटो उनके जानने वालों को वायरल कर देंगे। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सोनीपत की भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले आशीष दहिया ने 6 जून को उसके पास टेलीग्राम पर मैसेज आया कि आप घर बैठे होटल रिव्यू करके हर रोज 1 से 2 हजार रुपए कमा सकते हैं। उसे टेलीग्राम पर एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का लिंक भेजा गया। आरंभ में इन्होंने 11 हजार रुपए उसे ट्रायल बोनस के रूप में दिये। इसमें उसे होटल रिव्यू करके 1 हजार रुपए का लाभ हो गया।
आशीष ने बताया कि अगले दिन 7 जून को उसे 11 हजार रुपए डालने को बोला गया। उसके बाद होटल की रिव्यू करके 19 हजार रुपए उसके अकाउंट में डाल दिये। फिर 8 जून को उसे 50 हजार रुपए खाते में डालने के लिये बोला। होटल रिव्यू करते-करते ठगों ने उसे डिलक्स ऑर्डर का रिव्यू भेजा। इसके लिये उसे ज्यादा पैसे भेजने के लिये बोला। इसके बाद एक साजिश के तहत उसे अलग अलग टास्क देकर, इनको पूरा करने के लिए अलग अलग बैंक खातों में 21 लाख रुपए डलवा लिए।
आशीष दहिया ने बताया कि उसके कहने पर उसके भाई अमन दहिया के आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट और उसके दोस्त नंदकिशोर की पत्नी ममता ने अपने अकाउंट से रुपए जमा करवाए हैं। इसके बाद ठगों ने कोई राशि वापस नहीं की। अब उसे लगातार धमकी दे रहे हैं कि 25 लाख रुपए जमा कराओ, नहीं तो आपके व आपके परिवार की न्यूड फोटो आपके जानने वालों को वायरल कर देगें।
आशीष दहिया की शिकायत पर सोनीपत साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ धारा 386,419,420,467,468,471,120B के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जिन अकाउंट में ठगों ने रुपए डलवाए हैं, उनका पता लगाया जा रहा है।