बरोदा हल्के के कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी, वल्लभ भाई पटेल को किया नमन
गोहाना :-31 अक्तूबर : बरोदा हलके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प किया।
यह श्रद्धांजलि समारोह रोहतक रोड पर स्थित बरोदा हलके के कांग्रेस कार्यालय में हुआ।अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप मलिक रुखी ने की। उन्होंने कहा कि देश सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी का हमेशा ऋणी रहेगा। अगर पटेल रियासतों का देश में विलय न करते, आजादी का कोई अर्थ नहीं रह जाता। लौह पुरुष ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए दिन-रात एक कर दिया । इंदिरा गांधी ने भारतीय नारी शक्ति का लोहा पूरी दनिया से मनवाया। उन द्वारा 1971 के युद्ध में अलग बंगला देश बनवा कर पाकिस्तान को विभाजन का जख्म दिया गया, उससे वह अब तक बिलबिला रहा है।
इस अवसर पर जिले सिंह, प्रकाश, प्रीतम, रवींद्र, पाल, बलराम, टिंकू, महावीर, साहिल, प्रदीप आदि भी उपस्थित रहे।


