गोहाना के जे.एल.एन. स्कूल की रन फॉर यूनिटी में शिक्षक भी दौड़े
गोहाना :-31 अक्तूबर : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे. एल. एन. स्कूल में मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई। इस दौड़ में एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों के साथ स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी दौड़े।
रन फॉर यूनिटी के मुख्य अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बलराम कौशिक रहे। सानिध्य स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा। संयुक्त अध्यक्षता स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा और
निदेशक राज कुमार ने की। रन फॉर यूनिटी के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बलराम कौशिक ने कहा कि फौलादी इरादों के चलते ही सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष कहा जाता है। प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर उनके जीवन से अवगत करवाया।
रन फॉर यूनिटी में बच्चों संग दौड़ने वाले शिक्षक अनिल, सुमित, नीतू, चिराग, सुखबीर, संतोष, राधिका, यशपाल, हरीश, राकेश, कुलदीप, अश्विनी, दीपक, नीलम,
सुशील, ज्योति, मनजीत, राजवीर, सोमवीर, विजय चौहान, सोनू शर्मा आदि भी रहे।


