गोहाना में रन फॉर यूनिटी में दौड़े 5 स्कूलों के बच्चे
गोहाना :-31 अक्तूबर : मंगलवार को शहर में प्रशासन द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई जिसमें 5 स्कूलों के बच्चे दीनबंधु चौ. छोटू राम चौक से अंबेडकर चौक तक पैदल दौड़े।
रन फॉर यूनिटी की अध्यक्षता गोहाना खंड के बी.ई.ओ. अनिल श्योराण ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ पहुंचे। उन्होंने ही रन फॉर यूनिटी की दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। विशिष्ट अतिथि ए.सी.पी. नरेंद्र खटाना और नायब तहसीलदार डॉ. प्रमोद कुमार रहे।
रन फॉर यूनिटी में जिन स्कूलों ने भाग लिया, उनमें गोहाना शहर के गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सत्यानंद पब्लिक स्कूल, पुरानी अनाज मंडी से गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गढ़ी उजाले खां गांव का गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहे।
भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष करते बच्चों के साथ उनके अध्यापक भी दौड़ में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुशील बंसल और सुरेश नरवाल, डी.पी.ई. रविता सहराया और लक्ष्मण सिंह सहित विभिन्न शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


